IPL 2021 Qualifier 1: CSK vs DC Playing 11 prediction, Fantasy Tip, Dhoni vs Pant | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-10 940

Today the first qualifier is to be played in IPL 14, in which Chennai Super Kings will face Delhi Capitals. Both Chennai and Delhi teams would like to give their lives today to win this match. But there are some mistakes for him which these two teams need to rectify, in which if we talk about Chennai, then they will need to focus on their middle order, while Delhi's team seems to be in trouble with their fourth foreign player. Due to this, he has to give constant opportunities to those players who are not in form.

आज आईपीएल 14 में पहला क्वालीफ़ायर खेला जाना है जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होना है। चेन्नई और दिल्ली दोनों ही टीमें आज अपनी पूरी ही जान झोंकना चाहेगी इस मैच में जीत हासिल करने के लिए। मगर उसके लिए कुछ गलतियां है जो इन दोनों टीमों को सुधारने की ज़रूरत है जिसमे चेन्नई की बात करें तो उनकों अपने मध्य क्रम पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी तो वहीं दिल्ली की टीम अपने चौथे विदेशी खिलाड़ी को ले कर परेशानी में दिखाई दे रही है जिसके चलते उन्हें उन खिलाडियों को लगातार मौका देना पड़ रहा है जो फॉर्म में नहीं है।

#IPL2021 #DCvsCSKqualifier1 #PossiblePlaying11